94 IPS अफसरों को बैठाकर योगी आदित्यनाथ ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र भी गए

BIG BREAKING : 94 IPS अफसरों को बैठाकर योगी आदित्यनाथ ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र भी गए

94 IPS अफसरों को बैठाकर योगी आदित्यनाथ ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र भी गए

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ और हरिश्चंद्र

Noida/Lucknow News : उत्तर प्रदेश से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने थोड़ी देर पहले बड़े स्तर पर तबादला एक्सप्रेस चलाई। जिसमें नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र का भी तबादला हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने हरिश्चंद्र को कानपुर नगर का अपर पुलिस आयुक्त बनाकर भेजा है। उनके अलावा वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अफसर (IPS officers) राहुल राज, प्रमोद कुमार तिवारी और कल्पना सक्सेना का भी तबादला कर दिया गया है।

आनंद प्रकाश तिवारी को लखनऊ भेजा
उत्तर प्रदेश शासन से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद प्रकाश तिवारी का तबादला लखनऊ किया गया है। आईपीएस धर्मेंद्र सिंह का तबादला आईटीसी चुनार मिर्जापुर में किया गया है। वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अफसर एलआर कुमार का तबादला लखनऊ कानून एवं व्यवस्था के रूप में किया गया है। इसके अलावा अब्दुल हामिद का तबादला एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का पुलिस महानिरीक्षक के रूप में किया गया।

अंकिता शर्मा को कानपुर भेजा
आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा को कानपुर नगर से वाराणसी भेज दिया गया है। अंकिता शर्मा वर्ष 2018 बैच की आईपीएस अफसर हैं। संतोष कुमार मीणा का ट्रांसफर कानपुर नगर में किया गया है। अभिजीत कुमार का ट्रांसफर प्रयागराज में किया गया है। आईपीएस अधिकारी श्रुति श्रीवास्तव को वाराणसी अपर पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। पुनीत द्विवेदी को अपर पुलिस अधीक्षक परीसहाय राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस शिवा सिंह को ट्रांसफर कानपुर नगर में किया गया है। इसके अलावा नीतू को वाराणसी और आकाश पटेल को भी वाराणसी भेजा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.