घर बैठे मिलेगा कंप्लीशन सर्टिफिकेट और युवा कर सकेंगें इंटर्नशिप के लिए आवेदन, हुआ शुभारंभ

हाईटेक हुआ नोएडा प्राधिकरण: घर बैठे मिलेगा कंप्लीशन सर्टिफिकेट और युवा कर सकेंगें इंटर्नशिप के लिए आवेदन, हुआ शुभारंभ

घर बैठे मिलेगा कंप्लीशन सर्टिफिकेट और युवा कर सकेंगें इंटर्नशिप के लिए आवेदन, हुआ शुभारंभ

Tricity Today | कार्यक्रम में उपस्थित अफसर

  • सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) ने आज दो नए सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया
  • युवा एनएमआरसी और प्राधिकरण के कार्यालय में इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
  • उद्यमियों और निवासियों को घर बैठे ही कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा
  • प्रोग्राम नोएडा शहर के युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है
Noida News: नोएडा प्राधिकरण (Noida Development Authority) की सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) ने आज दो नए सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया है। इससे शहर के लोगों और युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। इसके जरिए युवा नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और प्राधिकरण के कार्यालय में इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जबकि उद्यमियों और निवासियों को घर बैठे ही कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा। उन्हें सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। इस सिलसिले में प्राधिकरण कार्यालय में आज सुबह 11:30 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

युवाओं को मिलेगा मौका
इस दौरान दोनों सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली एजेंसी के अफसर और प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी समेत वरिष्ठ अफसर उपस्थित रहे। एजेंसी के कर्मचारियों ने दोनों सॉफ्टवेयर का प्रेजेंटेशन दिया। उन पर काम करने के तौर-तरीके सिखाए। इसके साथ ही प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर के युवाओं के लिए नोएडा अथॉरिटी और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के दरवाजे खोल दिए हैं। इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे युवा इन दोनों सरकारी निकायों में इंटर्नशिप कर सकते हैं। इसके लिए बस ऑनलाइन एप्लिकेशन सबमिट करना पड़ेगा। इसके अलावा आज से अथॉरिटी ने ऑनलाइन कम्प्लीशन सर्टिफिकेट सुविधा भी शुरू कर दी है। इसका फायदा लाखों आवंटियों को मिलेगा। 

प्राधिकरण की कार्यशैली में पारदर्शिता बढ़ेगी
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी अथॉरिटी की कार्यशैली में बड़े बदलाव कर रही हैं। ऑफलाइन सिस्टम को ऑनलाइन बनाया जा रहा है। शहर के लोगों को सुविधाएं देने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण कदम है। इसी कड़ी में मंगलवार को सीईओ ने दो सेवाओं की शुरुआत की। सीईओ का कहना है कि इससे प्राधिकरण की कार्यशैली में पारदर्शिता बढ़ेगी और काम में तेजी आएगी। साथ ही शहर के युवाओं और आम आदमी को बड़ा फायदा होगा। नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार की सुबह दोनों सुविधाओं को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए लॉन्च किया गया। 

एनसीआर के युवा हिस्सा ले सकेंगे
इस मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बताया, पहला सॉफ्टवेयर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए है। इससे शहर के युवाओं को तकनीकी और प्रबंधन के क्षेत्र में करियर बनाने में बड़ी मदद मिलेगी। इस प्रोग्राम के तहत नोएडा अथॉरिटी के तमाम विभागों और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में प्रशिक्षण का अवसर दिया गया है। वैसे तो यह प्रोग्राम नोएडा शहर के युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है,लेकिन सीईओ ने कहा कि एनसीआर के बाकी शहरों से भी युवा इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

लाखों आवंटियों को मिलेगा लाभ
दूसरी सुविधा अथॉरिटी ने अपने लाखों आवंटियों के लिए शुरू की है। ऑनलाइन कंप्लीशन सर्टिफिकेट के लिए दूसरा सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है। इससे शहर के उद्यमियों और निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी करने की यह व्यवस्था सिर्फ औद्योगिक और आवासीय भूखंडों में लागू थी। इस बारे में ऋतु महेश्वरी ने कहा, नोएडा प्राधिकरण लोगों की सुविधाओं और सहूलियत के लिए समर्पित है। तकनीक को बढ़ावा देकर शहर के लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इससे सभी विभागों में पारदर्शिता बढ़ेगी। काम में तेजी आएगी। लोगों को अथॉरिटी के ऑफिसों में आने की जरूरत नहीं रह गई है। घर बैठे ही सेवाएं ले सकते हैं। यह कोविड-19 महामारी से बचाव का भी अच्छा उपाय है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.