Noida News : थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने लापरवाही से उपचार किया। जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नोएडा के होशियापुर गांव के रहने वाले मनोज उर्फ मोनू शर्मा (35 वर्ष) को उनके परिजनों ने बहलोलपुर गांव स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया था। वहां पर गुरुवार को मनोज शर्मा की मौत हो गई। मृतक के भाई, पत्नी और चाचा आदि मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने किया हंगामा
इन लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र के लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ठीक से उनका उपचार नहीं किया, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। घर वालों ने नशा मुक्ति केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें समझाकर शांत करवाया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।