युवाओं ने छोड़ा भारतीय किसान परिषद, यूनियन मंच की ली सदस्यता

Noida Media Club में प्रेस वार्ता : युवाओं ने छोड़ा भारतीय किसान परिषद, यूनियन मंच की ली सदस्यता

युवाओं ने छोड़ा भारतीय किसान परिषद, यूनियन मंच की ली सदस्यता

Tricity Today | सदस्यता

Noida News : नोएडा प्रेस क्लब में भारतीय किसान यूनियन मंच की प्रेस वार्ता हुई। प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य संगठन विस्तार करना था। साथ ही भारतीय किसान परिषद को छोड़कर सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन मंच की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वाले अधिकतर युवा किसान हैं।

किसानों के हक और हुकुम की लड़ाई
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन मंच की कार्यशैली और ईमानदारी को देखते हुए यह सभी किसान भारतीय किसान परिषद को छोड़कर यूनियन मंच में शामिल हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन मंच क्षेत्र की समस्याओं, किसानों के हक और हुकुम की लड़ाई पूरी ईमानदारी के साथ लड़ता रहेगा।

इनकी हुई नियुक्ति
इस विस्तार के क्रम में बिल्लू प्रधान सुनपुरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राजस्थान प्रभारी, मनमिंदर भाटी शोराज को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, बबली शर्मा को महिला उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, मोहित राणा खगोड़ा को जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, सत्येंद्र शर्मा को एनटीपीसी दादरी अध्यक्ष, अजब सिंह भाटी को एनटीपीसी महासचिव, हरीश खारी तिलपता को प्रदेश सचिव, अमित खारी तिलपाता को प्रदेश उपाध्यक्ष, यशपाल सिसोदिया को एनटीपीसी मीडिया प्रभारी, अमित बैसोया को राष्ट्रीय सह सचिव, मोहित कुटियाल को सचिव यूथ विंग बनाया गया।

यह किसान रहे मौजूद
इस अवसर पर मास्टर महकर सिंह, सुभाष कसाना, सुखपाल भाटी, दीपक प्रधान, सोरेन भाटी, सुंदर रूपवास, अजय नगर, ऋषिपाल भाटी, दीपांशु भाटी, एडवोकेट कोशिंदर गुर्जर, मनीष राणा, आकाश राणा, हिमांशु राणा, नितिन शर्मा, शेखर राणा, विशंभर राजकुमार, ऋतिक भाटी, पुष्पेंद्र सोनपुर और हिमांशु प्रधान उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.