Noida News : सेक्टर-8 में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में बुधवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद आसपास की फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया। इस घटना में एक व्यक्ति की झुलसने की सूचना है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग को काबू कर लिया है। यह घटना कोतवाली फेस-1 की है।
फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-8 के बी-30 में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में आज दोपहर को भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना 12:22 पर मिली है। तत्काल दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग को बुझा दिया है। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जल गया है।
आग बुझाते समय झुलसा व्यक्ति
सीएफओ ने बताया कि एक व्यक्ति आग बुझाने का प्रयास कर रहा था। तभी आग में अर्जुन मिश्रा फंस गए और आग बुझाते समय झुलस गए। जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया है। आग किस वजह से लगी है, इसकी जांच की जा रही है।