पुलिस की लापरवाही से गई जान, 6 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम

नोएडा में युवक की हत्या : पुलिस की लापरवाही से गई जान, 6 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम

पुलिस की लापरवाही से गई जान, 6 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम

Tricity Today | घटनास्थल पुलिस और ग्रामीणों की भीड़

Noida News : नोएडा में थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के मंगरौली गांव में रविवार सुबह एक लापता युवक की लाश घेर में मिली है। परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात उन्होंने पुलिस से युवक के लापता होने की शिकायत की थी। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। रविवार सुबह युवक की लाश में घेर में लहूलुहान हालत पड़ी मिली। युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 6 लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है।  परिवार में मची चीख-पुकार 
सेक्टर 168 मंगरौली गांव में 28 वर्षीय अजीत उर्फ जीतू परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि वह शनिवार रात को लापता हो गया था, परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला और इस बारे में पुलिस से शिकायत भी की गई थी। रविवार सुबह घर से 100 मीटर दूर घेर में लहूलुहान हालत अजीत की लाश मिली। जिसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अजीत की चाकू से गोदकर हत्या की गई है और उन्होंने कुछ लोगों पर शक भी जताया है। 

लाश मिलने के बाद नींद से जागी पुलिस 
परिजनों ने युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि शनिवार रात को उन्होंने अजीत के लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस शनिवार रात को ही अजीत की खोजबीन शुरू कर देती तो उसकी जान बच सकती थी। परिजनों का कहना है कि युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस नींद से जागी है। परिजनों ने इस पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

गांव के कुछ लोगों पर जताया शक 
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है। परिजनों का कहना है कि उनकी गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है। परिजनों ने उन्हीं लोगों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है। 

6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर 6 लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.