Noida News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल होता नजर आ रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया एक व्यक्ति के साथ नोएडा की सड़क पर मारपीट कर रहे हैं। वह मारपीट करते हुए व्यक्ति को गंदी-गंदी गाली दे रहे हैं। इसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग नोएडा पुलिस से यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया पीट रहे है, वह पीछे से दो कार में टक्कर मारकर आया था। इसको वीडियो में सुना जा सकता है।
सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का मामला
यह मामला नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का है। पृथला फ्लाईओवर के पास यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया ने सड़क पर मारपीट की है। लोगों को कहना है कि इस मामले में एक्शन होना चाहिए। चाहे पीटने वाले की गलती हो या ना हो, राजवीर सिसोदिया को कोई हक नहीं है कि वह कानून अपने हाथ में ले। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी है, इस मामले में पुलिस को सूचित करना चाहिए। ना ही खुद बदमाश बनकर किसी के साथ मारपीट करनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "ऐसे यूट्यूबर केवल कमजोर लोगों को निशाना बनाते हैं। सच्ची ताकत दूसरों को ऊपर उठाने में है। उन्हें नीचे गिराने में नहीं।" एक अन्य यूजर ने कहा, "यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया केवल गरीबों के खिलाफ ही हाथ उठा सकता है। शायद हमने गलत लोगों को मशहूर कर दिया गया है।"