नोएडा में यूटयूबर राजवीर सिसोदिया गिरफ्तार, वायरल वीडियो में व्यक्ति को पीटने का मामला

BIG BREAKING : नोएडा में यूटयूबर राजवीर सिसोदिया गिरफ्तार, वायरल वीडियो में व्यक्ति को पीटने का मामला

नोएडा में यूटयूबर राजवीर सिसोदिया गिरफ्तार, वायरल वीडियो में व्यक्ति को पीटने का मामला

Tricity Today | राजवीर सिसोदिया गिरफ्तार

Noida News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया एक व्यक्ति के साथ नोएडा की सड़क पर मारपीट कर रहे हैं। वह मारपीट करते हुए व्यक्ति को गंदी-गंदी गाली दे रहे हैं। जिसके बाद लोग नोएडा पुलिस से यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे थे। थाना फेज-3 पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार को राजवीर सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया। 

यह था मामला
यह मामला थाना क्षेत्र फेज-3 का था। पृथला फ्लाईओवर के पास यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया ने सड़क पर मारपीट की। पर्थला फ्लाईओवर पर गाजियाबाद के यूट्यूबर ने सोमवार रात रोडरेज की घटना के बाद एक व्यक्ति पर बेरहमी से थप्पड़ों की बौछार कर दी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया था। बताया जा रहा है कि मार खाने वाला व्यक्ति एक निजी बैंक में काम करता है। पीड़ित की शिकायत पर थाना फेज-3 पुलिस ने केस दर्ज कर राजवीर को गिरफ्तार कर लिया है ।

पीड़ित का बयान
पुलिस को दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के डेल्टा-1 के रहने वाले सत्यवीर सिंह ने बताया कि वह 16 दिसंबर की रात अपने दोस्त को सेक्टर-70 छोड़कर वापस सूरजपुर जा रहे थे। जब वह अपनी गाड़ी से सेक्टर-71 मेट्रो लाइन के पास पहुंचे तो पीछे से एक लाल रंग की गाड़ी से दो लड़के उतरे उनमें से एक को राजवीर सिसोदिया कहकर बोल रहे थे। जिसके बाद उसपर थप्पड़ों की बरसात कर दी गयी।

वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और यूटूबेर राजवीर को अरेस्ट कर लिया गया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tricity Today (@tricitytoday_)

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.