भानु चंद्र गोस्वामी को प्रयागराज डीएम पद से हटाया, कई जिलों के कलेक्टर बदले

बड़ी खबर : भानु चंद्र गोस्वामी को प्रयागराज डीएम पद से हटाया, कई जिलों के कलेक्टर बदले

भानु चंद्र गोस्वामी को प्रयागराज डीएम पद से हटाया, कई जिलों के कलेक्टर बदले

Tricity Today | भानु चंद्र गोस्वामी

शुक्रवार की देर रात प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच के डीएम और कई प्राधिकरणों के वीसी समेत आधा दर्जन और आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए है। प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को हटाकर संजय कुमार खत्री को डीएम प्रयागराज बनाया गया है। भानु चंद्र गोस्वामी को अब  यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण का सीईओ बनाया गया है।

कई सीईओ भी बदले
सुजीत कुमार को सीईओ यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण से हटाकर कौशाम्बी का डीएम बनाया गया है। दिनेश चंद्र को विशेष सचिव संस्कृति से डीएम बहराइच बनाया गया है। आईएएस शम्भू कुमार को डीएम बहराइच से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। अमित कुमार सिंह को डीएम कौशाम्बी से विशेष सचिव नगर विकास और संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

गाजियाबाद के DM का भी तबादला हुआ 
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार की देर रात को भी प्रदेश के कई आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का भी तबादला हो गया है। अजय शंकर पांडेय को कमिश्नर झांसी मंडल बनाकर भेजा है। अब गाजियाबाद के नए डीएम आईएएस राकेश कुमार सिंह को नियुक्त किया है। आईएएस राकेश कुमार सिंह अभी तक मुरादाबाद के कलेक्टर के पद पर तैनात थे। अब उनको गाजियाबाद के डीएम पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईएएस राकेश कुमार सिंह काफी जिलों में डीएम पद पर काम कर चुके हैं।

एसवीएस रामी रेड्डी को उद्यान विभाग का एसीएस बनाया
उत्तर प्रदेश शासन ने एसवीएस रामी रेड्डी को उद्यान विभाग का एसीएस बना दिया है। सुधीर गर्ग को दुग्ध विभाग के प्रमुख सचिव बनाया है। मनोज सिंह को वन विभाग का नया एसीएस बनाया है। रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज अल्पसंख्यक कल्याण बने। एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त बने है। मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का भी चार्ज दिया गया है। अंकित कुमार 

आईएएस अंकित अग्रवाल को प्रयागराज VC से डीएम एटा बनाया
आईएएस अंकित अग्रवाल को प्रयागराज VC से डीएम एटा बना दिया है। आईएएस अरविंद चौरसिया को लखीमपुर का नया डीएम बनाकर भेजा है। आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को डीएम अमरोहा, आईएएस शैलेंद्र सिंह को डीएम मुरादाबाद बनाया गया है। शैलेंद्र सिंह से पहले आईएएस राकेश कुमार सिंह मुरादाबाद के डीएम बने है। अब उनको गाजियाबाद के डीएम पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.