50 हजार में सीबीएसई, जेईई और नीट पास कराने का ठेका, दो जालसाज गिरफ्तार

Prayagraj News : 50 हजार में सीबीएसई, जेईई और नीट पास कराने का ठेका, दो जालसाज गिरफ्तार

50 हजार में सीबीएसई, जेईई और नीट पास कराने का ठेका, दो जालसाज गिरफ्तार

Google Image | symbolic Image

Prayagraj News : सीबीएसई, जेईई, नीट की परीक्षा पास कराने का झांसा देकर पैसे हड़पने वाले गिरोह के दो जालसाजों को एसओजी ने धूमनगंज इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों जालसाजों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड व फर्जी नाम से खुले बैंक खाते की पासबुक मिली है। 

आर्मी इंटेलीजेंस से मिला इनपुट
डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि आर्मी इंटेलीजेंस लखनऊ से ठग गिरोह की सूचना मिलने पर एसओजी को धूमनगंज पुलिस के साथ धरपकड़ में लगाया गया था। पुलिस टीम ने एसबी इंटर कालेज तिराहे के पास स्कूटी पर जा रहे दो लोगों को दबोच लिया, जबकि तीसरा व्यक्ति भाग गया। पकड़े गए लोगों में नीम सराय मुंडेरा का सरफराज अहमद तथा मोहम्मद सईद हैं। 

फर्जी खाते में जमा कराते थे पैसा
ये सीबीएसई स्कूलों के पास छात्रों या अभिभावकों से मिलकर बोर्ड परीक्षा पास कराने तथा नंबर बढ़वाने का दावा करते थे। उन्हें अपना मोबाइल नंबर देकर चले जाते थे। जब कोई फोनकर परीक्षा पास कराने या नंबर बढ़वाने की बात करता तो उससे अजय मिश्रा के फर्जी नाम वाले बैंक खाते में पैसे जमा करा लेते थे। वे एक व्यक्ति से 10 से 50 हजार रुपये तक वसूलते थे। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर बदल देते थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.