तैरना सबको आता है, मगर आप प्रयागराज के युवक की कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे

Special Report : तैरना सबको आता है, मगर आप प्रयागराज के युवक की कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे

तैरना सबको आता है, मगर आप प्रयागराज के युवक की कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे

Tricity Today | Kanan Gupta

PRYAGRAJ : प्रयागराज में स्विमिंग का रिकॉर्ड बना रहे हैं छोटे छोटे बच्चे इसने कई बच्चे जीत भी चुके हैं नेशनल मेडल इसमें सबसे आकर्षक बच्चा बना रहा महज पांच साल का कनन गुप्ता जिसने 3 दिन में स्विंगमिंग सीख कर 80 फीट गहरे पानी में पांच सौ मीटर की दूरी तय की और मात्र 15 मिनट में पार कर लिया यह भी एक बड़ा रिकॉर्ड है स्विमिंग सीखने के बाद यह छोटे-छोटे बच्चे या यमुना नदी के घाटों की सफाई भी अपने हाथों से करते हैं।

स्विमिंग पूल के अभाव में यमुना नदी को ही अपना स्विमिंग पूल बना लिया यहां पर 4 साल से लेकर 21 साल तक के करीब डेढ़ सौ बच्चे यमुना की लहरों पर तैयारी की बारीकियां सीख रहे हैं 1985 में शुरू हुए इस ओपन एयर स्विमिंग पूल से सिख कर अब तक कई स्विमर नेशनल खेल चुके हैं यहां रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं जब इंडिया अहेड कि टीम वहा पहुंची तो नजारा कुछ और था छोटे-छोटे बच्चे जो 10 साल की उम्र से भी कम थे वह 80 फीट पानी की गहराई में वोट से कूदकर अपनी स्विमिंग का करतब दिखा रहे थे लेकिन इन सब में एक बहुत खास बच्चा था जिसका नाम है कनन गुप्ता जिसकी उम्र मात्र 5 साल हमने उससे बात किया और हमने उससे पूछा कि जब आप पहली बार कितने गहरे पानी में कूदे तो आपको डर नहीं लगा तो उसने इंडिया अहेड को बताया कि मैंने 3 दिन की स्विमिंग में ही 80 फीट गहरे पानी और 500 मीटर की यमुना नदी को पार कर लिया।

ट्राईसिटी टीम ने कई बच्चों से बात किया इसी तरह पंखुड़ी गुप्ता है उनकी उम्र मात्र 9 साल की है उन्होंने 17 मिनट में यमुना नदी को तैरकर पार किया उनका सपना स्विमर बनाकर भारत का नाम ऊंचा करना है।

वैभव साहू केवल 9 साल के हैं उन्होंने इस रविवार को केवल 19 मिनट में तैरकर यमुना नदी पार कर लिया।
जब ट्राइसिटी की टीम उनके कोच त्रिभुवन नाथ से बात किया तो की वह भी यमुना नदी में तैरना सीखा और नेशनल प्लेयर बने  वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रोइंग कैनोइंग स्विमिंग टीम के कैप्टन भी रह चुके है1998 में त्रिभुवन जी को राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा भी गया त्रिभुवन के द्वारा 40 से अधिक बच्चे नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं उन्होंने बताया कि प्रयागराज में पुल की कमी है इसके कारण बच्चे स्विमिंग सीखना बंद कर दिए थे जॉर्ज टाउन का भी स्विमिंग पुल बंद है जिसके कारण तैराकी से कई लोग वंचित रह जाते हैं स्विमिंग पूल प्राइवेट है गंगा यमुना के सहारे ही नेशनल और स्टेट के लिए बढ़ते हैं हमारे यहां जितने स्विमिंग पूल हैं। वह अक्टूबर से बंद होने लगते हैं नेशनल कंपटीशन अक्टूबर-नवंबर दिसंबर में होता है वातावरण भी मिल पाता है महाराष्ट्र और केरल के लोग स्विमिंग में आगे निकल जाते हैं जब हमने उनसे पूछा कि स्विमिंग में आप क्या-क्या सिखाते हैं तो उन्होंने बताया स्क्रोलिंग ब्रेस्टस्ट्रोक फ्री स्टाइल बैक स्ट्रोक बटरफ्लाई और ब्रेथिंग पर जोर रहता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.