मोबाइल मिलने पर खुश हुए लोग, रेलवे पुलिस को किया धन्यवाद

प्रयागराज : मोबाइल मिलने पर खुश हुए लोग, रेलवे पुलिस को किया धन्यवाद

मोबाइल मिलने पर खुश हुए लोग, रेलवे पुलिस को किया धन्यवाद

Tricity Today | रेलवे पुलिस प्रयागराज जंक्शन

प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे पुलिस की टीम ने चोरी हुए करीब 30 मोबाइल बरामद किए। इनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है। जीआरपी प्रयागराज तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी में सफलता प्राप्त हुई। इन मोबाइलों को पुलिस उपाधीक्षक प्रयागराज द्वारा गुरुवार को मोबाइल धारकों को बुलाकर वापास किया गया। लोग अपने खोए हुए कीमती मोबाइल फोन पाकर काफी खुश हुए और रेलवे पुलिस को धन्यवाद दिया।


प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी थाने में सीओ जीआरपी अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे पुलिस ने धर्मराज, बृजलाल, सिद्धार्थ, प्रहलाद, संजय समेत 30 लोगों को उनके मोबाइल उन्हें सुपुर्द किए। चोरी हुए मोबाइल को पाकर सभी लोग खुश हो गए। इसके लिए सभी ने रेलवे पुलिस की तारीफ की और धन्यवाद भी दिया। पुलिस अधीक्षक जीआरपी प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि रेलवे पुलिस की गठित कई टीमों ने इसकेे लिए विशेष अभियान चलाया। इसमें सर्विलांस सहित अन्य माध्यमों से 30 मोबाइल बरामद की गई। इन मोबाइलों को अब उनके मालिकों को दे दिया गया।


जीआरपी प्रयागराज द्वारा बरामद की गई इन मोबाइलों की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है। चोरी हुई मोबाइलों की बरामदगी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राम मोहन राय, उपनिरीक्षक अजीत कुमार शुक्ला के अलावा हेड कांस्टेबल विजयशंकर, अजमल खां, रियाजुद्दीन, प्रवीण राय, पवन श्रीवास्तव और हेड कांस्टेबल सर्विलांस आनन्द कुमार सिंह तथा कांस्टेबल मनीष मिश्रा आदि शामिल रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.