डीएम ने एंबुलेंसों का किराया किया निर्धारित, शिकायत के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज : डीएम ने एंबुलेंसों का किराया किया निर्धारित, शिकायत के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने एंबुलेंसों का किराया किया निर्धारित, शिकायत के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Tricity Today | डीएम भानुचंन्द्र गोस्वामी

कोरोना महामारी के इस दौर में प्रयागराज में एंबुलेंस चालकों और संचालकों की तीमारदारों से मनमानी किराया वसूल करने पर जिला प्रशासन ने नियंत्रण लगा दिया है। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमितों को आवास से अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस का रेट तय कर दिया है। उससे अधिक किराया लेने पर उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इनकी शिकायत के लिए के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। साथ ही तीन नोडल अधिकारी इन लोगों पर नजर रखने के लिए तैनात किये गए हैं।

कोरोना वायरस महामारी के संकट से लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस वाले मनमानी कर रहे हैं। डीएम भानुचंन्द्र गोस्वामी ने महामारी एक्ट के तहत एंबुलेंस की दर तय कर दिया है। अब निर्धारित रेट से अधिक किराया नहीं ले सकेंगे। एंबुलेंस वाले लोगों का शोषण करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने कोरोना से होने वाले मौत पर शव को फाफामऊ घाट तक ले जाने का रेट तय कर दिया था। शवों को एसआरएन से फाफामऊ घाट तक नॉन एसी एंबुलेंस का किराया 1500 रुपए और ऐसी एंबुलेंस का किराया 2000 रुपए निर्धारित किया गया था।

एंबुलेंस का किराया किया गया निर्धारित -

ऑक्सीजन रहित एंबुलेंस
10 किलोमीटर तक 1000 रुपए और उसके पश्चात अधिक दूरी जाने पर 100 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से

ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस
10 किलोमीटर तक का किराया 1500 रुपए और इससे अधिक दूरी जाने पर प्रति किलोमीटर 100 रुपए की दर से

वेंटिलेटर सपोर्टेड एम्बुलेंस
10 किलोमीटर तक 2500 रुपए किराया और इससे अधिक दूरी तक जाने पर प्रति किलोमीटर 200 रुपए की दर से

अधिक किराया वसूलने पर इन नंबरों पर करें शिकायत दर्ज
निर्धारित दर से अधिक धनराशि  वसूल करने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और कोविड कन्ट्रोल रूम 07447179060, 09649418686 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।

नोडल अधिकारी तैनात किये गए
एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर निगरानी रखने के लिए एसपी यातयात अखिलेश भदौरिया मो० नंबर 9454401201, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा 9454417831 और संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजकुमार सिंह 8299092747 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.