मौत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 18 लोगों की जान गई और 1598 नए मामले आए

Prayagraj Covid-19 Update: मौत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 18 लोगों की जान गई और 1598 नए मामले आए

मौत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 18 लोगों की जान गई और 1598 नए मामले आए

Google Photo | Symbolic Photo

प्रयागराज में कोरोना महामारी से नए संक्रमितों के मिलने की संख्या में भले ही कमी आ रही है। लेकिन कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। जिले में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या घटकर 1,598 हो गई। लेकिन मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 18 लोगों की मृत्यु हुई। जबकि 1626 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य घोषित किए गये।

कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर एक दिन में कुल 1626 लोग ठीक हुए हैं। जिसमें कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों से 61 लोगों ने महामारी को हराया। वहीं होम आइसोलेशन में रहकर 1565 लोगों ने कोरान से जंग जीती। मंगलवार को अलग-अलग केंद्रों से 13,686 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए हैं। जनपद में अब तक होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों में स्वास्थ्य होने वालों का आंकड़ा 41,766 पहुंच गया है। मंगलवार को कोरोना महामारी से एक दिन में अब तक सबसे अधिक 18 लोगों की मौत हुई। इससे डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। जिले के विभिन्न हॉस्पिटलों और होम आइसोलेशन में रखे गए 16018 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

कोविड की दूसरी लहर में 17 अप्रैल को आये थे सबसे अधिक मामले
प्रयागराज जनपद में बीते दिनों 17 अप्रैल को सबसे अधिक 2,436 संक्रमित लोग मिले थे। इसके बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना घटी है। 26 अप्रैल को यह घटकर 1598 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों के नये मामलों में लगातार आ रही कमी से लोगों में थोड़ी राहत है। लेकिन मंगलवार को संक्रमितों की घटती संख्या के बीच जान गंवाने वालों के आंकड़े ने लोगों को चिंतित कर दिया है।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.