गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल आग लगने से जलकर राख, नाराज ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हुई

प्रयागराजः गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल आग लगने से जलकर राख, नाराज ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हुई

गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल आग लगने से जलकर राख, नाराज ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हुई

Tricity Today | सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक हुई

  • नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की
  • उपद्रवी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी
  • एक इंस्पेक्टर सहित पांच लोग घायल हुए हैं
प्रयागराज जनपद के गंगापार के इलाके में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सैकड़ों एकड़ में फैली गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेतों में खड़ी फसल में लगी आग की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस थाने और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन पुलिस टीम और फायर बिग्रेड के देर से पहुंचने पर नाराज़ ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। पुलिस जीप को खाई में पलट दिया। इस घटना में इंस्पेक्टर समेत पांच लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही एसपी गंगापार सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

गंगापार के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा कछार के किनारे सैकड़ों एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गांव वालों को जब यह पता चला तब तक आग काफी फैल गयी थी। गांव वालों ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची। आग तब तक सैकड़ों एकड़ खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले चुकी थी। नाराज गांव वालों ने पुलिस की जीप को पलट दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंच जाती तो ज्यादा नुकसान नहीं होता। नाराज ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ कहासुनी भी की। इसमें थाना नवाबगंज इंस्पेक्टर सहित पांच लोग घायल हो गये।

कार्रवाई की जाएगी
आग की घटना से गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ को देखकर पुलिसकर्मियों को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। एसपी गंगापार ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है। उपद्रवी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक इंस्पेक्टर सहित पांच लोग घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.