जहरीली शराब पीने से दो की मौत, तीन की हालत नाजुक

प्रयागराज: जहरीली शराब पीने से दो की मौत, तीन की हालत नाजुक

जहरीली शराब पीने से दो की मौत, तीन की हालत नाजुक

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में नवाबगंज थाना अंतर्गत शुहावपुर ग्राम सभा में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि मिलावटी शराब के सेवन से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद आबकारी विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

प्रयागराज जनपद में बीते दिनों हंडिया, सैदाबाद विकासखंड में मिलावटी शराब पीने से 15 लोगों की मृत्यु का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था। गुरुवार को गंगापार, नवाबगंज थाना अंतर्गत आने वाले शुहावपुर ग्राम सभा में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिलावटी शराब से हुई मृत्यु की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि मामला जहरीली शराब पीने का है या कुछ और, इस बारे में आबकारी विभाग फिलहाल जांच शुरू कर दिया है।

भारी भीड़ जुटती है
गंगापार के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में सड़क किनारे मौजूद देसी शराब के ठेके पर हर दिन ग्रामीणों की भीड़ जुटती है। हर रोज की तरह गुरुवार को भी शराब खरीदकर कुछ लोगों ने पी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बेहोश होने लगे और मुंह से झाग निकलने लगा। इन लोगों को सीएचसी फूलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि तीन लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.