Tricity Today | माघ मेला
Prayagraj News : गंगा-यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में माघ मेला 14 जनवरी 2022 से शुरू होगा। मकर संक्रांति पर्व से शुरू होने जा रहे माघ मेले पर भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। लगभग डेढ़ महीने के इस भव्य मेले में देश भर से श्रद्धालु आकर कल्पवास करते हैं। यहां पर माघ मेला के प्रारंभ होने से पहले ही मेला में ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन सभी को आइसोलेट किया गया है। प्रयागराज में माघ मेले की औपचारिक शुरुआत से पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी।