यूपी एसटीएफ ने फर्जी करेंसी फैलाने वाले अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का किया खुलासा, एक गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं तार

प्रयागराज : यूपी एसटीएफ ने फर्जी करेंसी फैलाने वाले अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का किया खुलासा, एक गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं तार

यूपी एसटीएफ ने फर्जी करेंसी फैलाने वाले अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का किया खुलासा, एक गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं तार

Google Image | अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क के एक सदस्य को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार


प्रयागराज जनपद के थाना कीडंगज इलाके में एक युवक नकली भारतीय नोट लेकर बाजार में चलाने के प्रयास में घूम रहा था। वह इन नोटों को दुकानों पर चलाने की कोशिश कर रहा था। तभी एसटीएफ प्रयागराज को सूचना मिली तो मंगलवार को दबिश देकर परेड ग्राउंड रेलवे क्रासिंग, कीडगंज इलाके से उसे दबोच लिया गया। भारतीय जाली मुद्रा की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच-पांच सौ रुपये के 200 भारतीय नकली नोट बरामद हुए।

स्पेशल टास्क फोर्स की प्रयागराज यूनिट ने कीडगंज थाने ले जाकर पूछताछ की तो पता चला कि रूपेश कुमार निवासी गांव मलका पुर थाना फूलपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से काम धंधा बंद हो गया। इसी दौरान वह गलत संगत में पड़कर नकली नोट सप्लाई करने वाले नेटवर्क के जाल में फंस गया। नकली भारतीय नोट पश्चिम बंगाल के मालदा से उसे एक लाख रुपए दीपक मंडल ने दिया। वह खुद भी नकली नोट खपाने की जुगत में लग गया। एसटीएफ उन लोगों का पता कर रही है कि इसमें कौन-कौन शामिल हैं। पकड़े गए रूपेश कुमार के खिलाफ कीडगंज थाने में मुकदमा लिखकर छानबीन की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी स्पेशल टास्क फोर्स नवेन्दु कुमार का कहना है कि पूछताछ में बताया कि उसने पश्चिम बंगाल मालदा से नकली नोट लिए थे। इस संबंध में प्रयागराज के एसएसपी सर्वेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज इकाई की एसटीएफ ने रूपेश कुमार नामक युवक को एक लाख नकली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पूछताछ जारी है। फिलहाल आरोपी को कीडगंज थाने में लाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.