उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जून में होने वाली पीसीएस 2021 और प्रवक्ता राजकीय  परीक्षाएं स्थगित की

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जून में होने वाली पीसीएस 2021 और प्रवक्ता राजकीय परीक्षाएं स्थगित की

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जून में होने वाली पीसीएस 2021 और प्रवक्ता राजकीय  परीक्षाएं स्थगित की

Google Image | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जून में होने वाली पीसीएस 2021 और प्रवक्ता राजकीय परीक्षाएं स्थगित की

प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए 13 जून को प्रस्तावित पीसीएस की परीक्षा, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2001 और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है। इसके साथ ही प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज प्रारंभिक परीक्षा 2020 (पुरुष/महिला) भर्ती के लिए 20 जून को होने वाली परीक्षा भी टाल दी गई है। इन सभी परीक्षाओं की अगली तिथि की सूचना बाद में दी जायेगी।

लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से बुधवार को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार इन सभी परीक्षाओं की अगली तिथियों की सूचना बाद में दी जाएगी। पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने की मांग प्रतियोगी छात्र पिछले कई दिनों से कर रहे थे। इस संबंध उन्होंने लोक सेवा आयोग और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था, और साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी अभियान चला रहे थे। पीसीएस 2021 में एसडीएम के 52 पदों के साथ कुल 538 पदों के लिए लगभग छः लाख 91 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.