आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, यूपी के मुख्यमंत्री और अस्पतालों पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

रायबरेली : आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, यूपी के मुख्यमंत्री और अस्पतालों पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, यूपी के मुख्यमंत्री और अस्पतालों पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

Social Media | सोमनाथ भारती की बेल अर्जी पर आज सुनवाई होगी

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी। वकीलों के हड़ताल की वजह से उनकी जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। इसलिए सुनवाई आज की जाएगी। आप नेता सोमनाथ भारती ने उत्तर प्रदेश के अस्पतालों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस संबंध में उन पर अमेठी और रायबरेली में मुकदमा दर्ज हुआ था। अमेठी पुलिस ने एक नाटकीय घटनाक्रम में आप नेता को रायबरेली से गिरफ्तार किया था। उनके वकील ने बेल की अर्जी दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई 13 जनवरी तक टाल दी गई थी। विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

सोमनाथ भारती के वकील रुद्र प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप विधायक की जमानत याचिका पर गुरुवार को विशेष एमपी-एमएलए अदालत में सुनवाई थी। पर वकीलों की हड़ताल की वजह से अमेठी और रायबरेली दोनों ही मामलों में सुनवाई 15 जनवरी को होगी। बुधवार को हुई सुनवायी के दौरान सरकारी वकील दान बहादुर वर्मा ने विधायक भारती का 'आपराधिक रिकार्ड' जुटाने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा था। रायबरेली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में दर्ज मामले के संबंध में रायबरेली पुलिस ने बुधवार को वारंट-बी जिला कारागार सुल्तानपुर में तामील कराया। 

पुलिस ने अदालत को इसकी जानकारी दी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में भारती के खिलाफ अमेठी में दर्ज मामले की सुनवाई 14 और रायबरेली प्रकरण की सुनवाई 15 जनवरी को की जाएगी। बतातें चलें कि दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को गत सोमवार को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। विधायक और आप नेता ने यूपी के अस्पतालों को लेकर बहुत ही घटिया टिप्पणी की थी। 

इससे आहत उत्तर प्रदेश के एक नागरिक ने सोमनाथ भारती के खिलाफ अमेठी में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा सोमनाथ भारती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया था। दोनों मामलों में भारती को सुलतानपुर जिले की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की थी। साथ ही उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.