- सूर्य, शनि और मंगल के प्रभावित होने से रोजगार मिलने में होती है देरी
- छोटे से उपाय करने पर रोजगार संबंधी क्षेत्र में हासिल होती है जल्द सफलता
ऐसे युवा जो रोजगार को लेकर परेशान हैं तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें रोजगार से दूर रहना पड़ रहा है तो सूर्य शनि और मंगल का प्रभाव उनकी कुंडली पर माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन तीन ग्रहों को कुंडली में मजबूत करने से रोजगार संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। खास बात यह है कि रोजगार के लिए किए गए छोटे से उपाय से जल्द सफलता हासिल हो जाती है।
ज्योतिषाचार्य और कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित उत्तम तिवारी ने जानकारी दी कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी अक्सर यह देखा जाता है कि साथ में पढ़ रहे लोगों की नौकरी जल्द लग जाती है और कुछ व्यक्ति ऐसे रह जाते हैं जो नौकरी पाने से वंचित रहते हैं। रोजगार हासिल करने के लिए कुंडली में सूर्य शनि और मंगल सकारात्मक फल देने वाले होने चाहिए। यदि ऐसा नहीं है तो इनका उपाय करना बेहद जरूरी है। यदि समय रहते हैं इन तीन ग्रहों का उपाय नहीं किया जाता है तो नौकरी लगने के बाद भी 4 वर्ष तक यह तीनों ग्रह रोजगार के क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। कार्य क्षेत्र को प्रभावित करते हुए यह ग्रह रोजगार मिलने के बाद भी उसका छूट जाना या रोजगार क्षेत्र में अपमान सहना सहित अन्य नकारात्मक फल लेकर आता है।
सूर्य से संबंधित उपाय : कुंडली में सूर्य कमजोर होने की वजह से तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी नहीं मिलती है। सूर्य के प्रभाव से ज्यादातर युवा इंटरव्यू की टेबल तक पहुंचने के बावजूद नौकरी हासिल करने से वंचित रह जाते हैं। सूर्य और मंगल की नकारात्मक युति के चलते एकदम आखरी समय पर रोजगार देने वाली कंपनी कैंडिडेट को मना कर देती है। यदि युवाओं को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो युवाओं को 41 दिन तक सुबह स्नान के बाद आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। यदि सुबह जल्दी नहीं उठ पाते हैं तो सफेद रंग के कपड़े पहनने से सूर्य को मजबूत किया जा सकता है। लाल और चटक रंग के कपड़े पहनने से बचाव करना चाहिए।
शनि से संबंधित उपाय : ऐसे युवा जो लंबे समय से अपने मनचाहे रोजगार या नौकरी से नहीं जुड़ पा रहे हैं उन्हें शनि संबंधित उपाय करना चाहिए। कुंडली में शनि ग्रह कमजोर होने की वजह से मनचाही नौकरी नहीं मिल पाती है। ऐसे युवा रोजगार हासिल तो कर लेते हैं लेकिन ऐसे स्थान पर नौकरी नहीं कर पाते जहां पर वह नौकरी करने का लगातार सपना देखते हैं। ऐसे युवाओं को यदि संभव हो सके तो पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाना चाहिए। यदि पीपल के पेड़ के पास तक नहीं जा पा रहे हैं तो यह उपाय वे अपने घर पर भी कर सकते हैं। इसके अलावा शनि ग्रह को प्रसन्न करने के लिए गाय को हर शनिवार गुड़ और रोटी खिलाने से भी लाभ हासिल हो सकेगा। गाय को दी जाने वाली रोटी घर की रसोई में मां की ओर से पकाई जाती है तो उसे सर्वोत्तम माना जाता है।
मंगल से जुड़े उपाय : ऐसे युवा जो किसी कार्य क्षेत्र में 1 या 2 साल नौकरी करने के बाद अनुभव लेने के बावजूद घर पर बैठे हैं और नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए मंगल से जुड़ा उपाय किया जाना जरूरी है। मंगल ग्रह को कुंडली में मजबूत किए जाने के लिए भोजन में गुड़ का सेवन जरूरी है। इसके अलावा मंगलवार वाले दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाना सर्वोत्तम माना गया है। जल्द नौकरी हासिल करने के लिए मंगलवार वाले दिन बाल या नाखून ना काटना भी उपाय की श्रेणी में आता है।