भुवनेश्वर कुमार पार लगाएंगे नैया, खराब प्रदर्शन के चलते रैना टीम से हुए बाहर

विजय हजारे ट्रॉफी: भुवनेश्वर कुमार पार लगाएंगे नैया, खराब प्रदर्शन के चलते रैना टीम से हुए बाहर

भुवनेश्वर कुमार पार लगाएंगे नैया, खराब प्रदर्शन के चलते रैना टीम से हुए बाहर

Google Image | य़ूपी टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार को सौंपी गई है

  • - खराब प्रदर्शन के चलते अनुभवी सुरेश रैना को नहीं मिली जगह
  • - प्रियम गर्ग को भी भुगतना पड़ा खामियाजा
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। यह प्रतियोगिता इस महीने के आखिर में शुरू होगी। अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में रैना और गर्ग दोनों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन नहीं किया था। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। 

टीम की कमान प्रियम गर्ग से लेकर भुवनेश्वर कुमार को सौंप दी गई है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रवक्ता ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 20 फरवरी से बेंगलुरु में एकदिवसीय विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश की टीम के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस प्रतियोगिता के लिए भुवनेश्वर कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। 

जबकि, करण शर्मा उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। बताते चलें कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। इसके बाद टीम की कमान प्रियम गर्ग से लेकर भुवनेश्वर को सौंपी गई है। खराब प्रदर्शन की सजा बल्लेबाज सुरेश रैना को मिली। इस बार टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई है। 

टीम इस प्रकार है - भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), करण शर्मा (उप कप्तान), प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, रिंकू सिंह, समीर चौधरी, माधव कौशिक, अभिषेक गोस्वामी, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, उपेंद्र यादव, आर्यन जुयाल, कार्तिक त्यागी, शिवम मावी, मोहसिन खान, आकिब खान, शानू सैनी, पूर्णांक त्यागी, योगेंद्र दोयला, जसमेर धनकर, मुनींद्र मौर्य और शिवम शर्मा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.