पुलिस ने पकड़े 323 बम और विस्फोटक, करोड़ों की शराब और गांजा पकड़ा गया, हजारों हथियार जब्त

यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर : पुलिस ने पकड़े 323 बम और विस्फोटक, करोड़ों की शराब और गांजा पकड़ा गया, हजारों हथियार जब्त

पुलिस ने पकड़े 323 बम और विस्फोटक, करोड़ों की शराब और गांजा पकड़ा गया, हजारों हथियार जब्त

Google Image | Symbolic Photo

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश में साफ-सुथरा चुनाव करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) व्यापक कार्रवाई कर रहा है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO UP) ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक और निजी स्थानों से अब तक 48,99,901 प्रचार सामग्री हटाई गई हैं। अब तक 10.43 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 5,09,899 लीटर शराब और 18.18 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 6,149 किग्रा गांजा जब्त किया गया है। चुनावी हिंसा को रोकने के लिए यूपी पुलिस धड़ाधड़ रेड डाल रही है। पुलिस ने अब तक 4,767 हथियार, 5,003 कारतूस, 214 विस्फोटक और 109 बम बरामद किए हैं। पुलिस ने रेड डालकर अवैध हथियार बनाने वाली 90 फैक्ट्रियों को सीज किया है।

एक हजार से ज्यादा हथियार जब्त किए गए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक 9.27 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है। यह पैसा बिना किसी साक्ष्य ले जाया जा रहा था। अब तक 6,72,031 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं। सीईओ ने बताया कि 281 लाइसेन्स जब्त किए गए हैं और 862 लाइसेन्स निरस्त कर दिए गए हैं। पूरे राज्य में अब तक सीआरपीसी के तहत 22,58,406 लोग पाबन्द किए जा चुके हैं। पुलिस और प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक यह सारे लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं में 233 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

पिछले 24 घंटों में व्यापक कार्रवाई की गई
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित करने के व्यापक कार्यवाही की जा रही है। अब तक सार्वजनिक और निजी स्थानों से कुल 48,99,901 प्रचार सामग्री हटाई गई हैं। इनमें सार्वजनिक स्थानों से 36,42,030 और निजी स्थानों से 12,57,871 प्रचार सामग्री हटाई हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 1,73,835 और निजी स्थानों से 49,363 प्रचार सामग्री हटाई हैं। विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 11,397, पोस्टर के 81,143, बैनर के 55,291 और 24,922 अन्य मामलों में कार्रवाई की हैं। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 3,893, पोस्टर के 22,538, बैनर के 14,534 और 8,398 अन्य मामलों में कार्रवाई की हैं।

214 विस्फोटक और 109 बम बरामद हुए
सीईओ ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 6,72,031 लाइसेन्सी शस्त्र जमा करवाए हैं। अब तक 281 लाइसेन्स जब्त हो चुके हैं। पूरे राज्य में 862 लाइसेन्स निरस्त कर दिए गए हैं। शनिवार को 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने अब तक 4,767 शस्त्र, 5,003 कारतूस, 214 विस्फोटक और 109 बम बरामद किए हैं। पुलिस ने रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाले 90 केन्द्रों को अब तक सीज किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.