छिलोरा गांव में युवती को जिंदा जलाया, क्या अपने ही बने दुश्मन या...

मेरठ से दिल दहला देने वाली खबर : छिलोरा गांव में युवती को जिंदा जलाया, क्या अपने ही बने दुश्मन या...

छिलोरा गांव में युवती को जिंदा जलाया, क्या अपने ही बने दुश्मन या...

Tricity Today | युवती को जिंदा जलाया

Meerut News : भावनपुर थाना क्षेत्र के छिलोरा गांव में 21 वर्षीय युवती को बिटौड़े में डालकर जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका गांव मऊखास की रहने वाली थी, जो अपने मामा के घर छिलोरा गांव आई हुई थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मऊखास की रहने वाली 21 वर्षीय तिशा अपने मामा के घर आई हुई थी। वहां किसी बात पर उसे बिटौड़े में डालकर जिंदा जला दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस प्राथमिक जांच में यह मानकर चल रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते परिवार के लोगों ने ही हत्या की है।

परिवार में विवाद के बाद आई थी मामा के घर
सीओ नवीन शुक्ला ने बताया कि परिवार के लोगों से बात हो गई है। परिवार के लोगों का कहना है कि युवती का परिवार के लोगों से विवाद हो गया था। उसी के चलते वह मामा के घर आई थी। यहां पर खुद ही युवती ने आग लगा ली। हालांकि पुलिस परिवार की इस कहानी पर यकीन नहीं कर रही है। पुलिस मान रही है कि युवती की हत्या की गई है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.