Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां गांव गुडम्ब में कलियुगी बेटे ने पिता की हत्या कर दी। घटना के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गांव गुडम्ब निवासी 65 वर्षीय रूपचंद का रविवार की रात अपने बेटे हुकुम चंद उर्फ बिट्टू के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच, गुस्से में आकर बेटे हुकम चंद ने डंडे से अपने पिता रूपचंद के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इस हमले में वह वह घायल होकर जमीन पर गिर गए। इस हमले में रूपचंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस कर रही आरोपी बेटी की तलाश
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार नागर ने बताया कि मृतक के बेटे प्रवीन की तहरीर पर आरोपी हुकुम चंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गांव में चर्चा है कि जमीन बंटवारे के विवाद में हुकुम चंद ने अपने पिता की हत्या की है।