समाजवादी व्यापार सभा ने भाजपा और ऑनलाइन खरीददारी के विरोध में निकाली पद यात्रा, कहा- गरीबों का व्यापार ठप करना चाहती है सरकार

सहारनपुर : समाजवादी व्यापार सभा ने भाजपा और ऑनलाइन खरीददारी के विरोध में निकाली पद यात्रा, कहा- गरीबों का व्यापार ठप करना चाहती है सरकार

समाजवादी व्यापार सभा ने भाजपा और ऑनलाइन खरीददारी के विरोध में निकाली पद यात्रा, कहा- गरीबों का व्यापार ठप करना चाहती है सरकार

Social Media | जन जागरण पद यात्रा

Saharanpur : समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर  सहारनपुर में आज जन जागरण पद यात्रा निकाली गई। इस पद यात्रा भाजपा और ऑनलाइन खरीददारी के विरोध में निकाली गई। समाजवादी व्यापार सभा सहारनपुर  ने दौरान भाजपा विरोधी नारे लगाए। यह पद यात्रा सहारनपुर के बुरा बाजार, कबाड़ी बाजार, लोहा बाजार, सर्राफा बाजार, नया बाजार, चौक फव्वारा, मोरगंज से होते हुए भगत सिंह चौक तह पहुंची।

संजय गर्ग ने कहा कि ई-कोमर्स से खुदरा व्यापार को बहुत नुकसान हो रहा है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ई-कोमर्स को बढ़ावा दे रही है। नीति आयोग के चेयरमेन अमिताभ वाजपेयी का कहा, "2025 तक मोहल्ले स्तर की दुकानें समाप्त हो जाएगी। भाजपा सरकार ने व्यापारियों के पेट पर लात मारकर इनके अधिकारों को मारा है। भारत की मिश्रित अर्थव्यवस्था को समाप्त कर सभी सार्वजनिक क्षेत्र के ऊपकर्मो का निजीकरण कर अड़ानी और अम्बानी को ओने पोने दामों पर बेच रहे है। इससे बेरोज़गारी, भुखमरी और गैर बराबरी बहुत बढ़ गई है।

इस पदयात्रा में समाजवादी व्यापार सभा के जिला प्रभारी नत्थू यादव, जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा, महासचिव अनुज गुप्ता, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष, गुलशन कपूर, पवन गोयल, नवीन सिंघल, मुकेश मानक ताला रवि कुमार, अनुज यादव, प्रणव शर्मा राहुल शर्मा, हाजी गुलशेर, राकेश वर्मा, ऋषि पाल, हरीश वर्मा, विनोद वर्मा, राशिद भटनागर, फरमान और जिंदल गुड्डू आदि व्यापारी साथी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.