आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला का हुआ आयोजन, प्लेसमेंट डे पर 253 कम्पनियों ने 5,157 लोगों का किया चयन

UTTAR PRADESH : आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला का हुआ आयोजन, प्लेसमेंट डे पर 253 कम्पनियों ने 5,157 लोगों का किया चयन

आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला का हुआ आयोजन, प्लेसमेंट डे पर 253 कम्पनियों ने 5,157 लोगों का किया चयन

Google Image | Symbolic Photo

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपदों की आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार लोगों को विभिन्न संस्थाओं में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्रदान कर रही है। अप्रेंटिसशिप के माध्यम से लोगों को सीखने के साथ-साथ कमाने का भी अवसर मिल रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने बताया कि आगामी 30 मई, 2022 को प्रदेश की सभी 75 नोडल आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। 

प्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न संस्थानों को आमंत्रित किया
सभी आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला के संबंध में लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं। मेले में एमएसएमई, सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। ये संस्थान मेलों में आकर लोगों को अपने संस्थान में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्रदान करेंगी। सभी सरकारी और गैर सरकारी अधिष्ठान जिनके यहां 30 और उससे अधिक लोग सेवायोजित हैं, उनको अप्रेंटिसशिप रखने की अनिवार्यता कर दी गयी है।

इतने लोगो का इन कंपनियों ने किया चयन 
चौरसिया ने बताया कि शनिवार को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें उप्र 10,600 मैचमेकिंग करने वाला देश में प्रथम राज्य रहा। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्लेसमेंट-डे का आयोजन पूरे प्रदेश की सभी नोडल आईटीआई में कराया गया था। जिसमेें 253 कम्पनियों ने प्रतिभाग कर 5,157 लोगों का चयन किया। 
  1. मेरठ मण्डल में 20 कम्पनियों ने 354 लोगों का चयन किया।
  2. सहानपुर मण्डल में 9 कम्पनियों ने 74 लोगों का चयन किया।
  3. मुरादाबाद मण्डल में 10 कम्पनियों ने 159 लोगों का चयन किया।
  4. बरेली मेें 47 कम्पनियों ने 1590 लोगों का चयन किया।
  5. आगरा मण्डल में 10 कम्पनियों ने 301 लोगों का चयन किया।
  6. अलीगढ़ मण्डल में 6 कम्पनियों ने 88 लोगों का चयन किया।
  7. देवीपाटन मण्डल में 18 कम्पनियों ने 567 लोगों का चयन किया। 
  8. बस्ती मण्डल में 11 कम्पनियों ने 178 लोगों का चयन किया।
  9. लखनऊ मण्डल में 19 कम्पनियों ने 332 लोगों का चयन किया।
  10. विध्याचल मण्डल में 12 कम्पनियों ने 257 लोगों का चयन किया।
  11. चित्रकूट मण्डल में 14 कम्पनियों ने 151 लोगों का चयन किया।
  12. झांसी मण्डल में 12 कम्पनियों ने 164 लोगों का चयन किया।
  13. वाराणसी मण्डल में 5 कम्पनियों ने 142 लोगों का चयन किया।
  14. अयोध्या मण्डल में 13 कम्पनियों ने 54 लोगों का चयन किया।
  15. प्रयागराज मण्डल में 10 कम्पनियों ने 117 लोगों का चयन किया। 
  16. गोरखपुर मण्डल में 7 कम्पनियों ने 179 लोगों का चयन किया।
  17. आजमगढ़ मण्डल में 08 कम्पनियों ने 126 लोगों का चयन किया।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.