आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की लेन बढ़ेंगी, 1939 करोड़ रुपये में बदल जाएगी सूरत

बदलता उत्तर प्रदेश : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की लेन बढ़ेंगी, 1939 करोड़ रुपये में बदल जाएगी सूरत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की लेन बढ़ेंगी, 1939 करोड़ रुपये में बदल जाएगी सूरत

Google Image | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नया प्लान तैयार किया है। उत्तर प्रदेश के "आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे" को 6 लेन से बढ़ाकर 8 लेन का किया जाएगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई है और इस परियोजना की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को दी गई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को 8 लेन का करने में 1939 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ऐसे लोगों पर एक्शन की तैयारी
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने हाल ही में 29 नवंबर को एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया था। इससे पहले पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने 65 किलोमीटर के क्षेत्र का निरीक्षण कर एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। रिपोर्ट में हादसे वाले स्थलों की पहचान की गई है, जिन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ओवरस्पीड वाहनों पर लगाम लगाने के लिए स्पीड लेजर गन का उपयोग किया जाएगा और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की खासियत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 302 किलोमीटर है। वह 21 नवंबर 2016 को शुरू हुआ था। यह आगरा, लखनऊ, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, उन्नाव और हरदोई समेत 10 जिलों से होकर गुजरता है। इसमें 13 बड़े पुल, 54 छोटे पुल और 4 रेलवे ओवर ब्रिज शामिल हैं। इस परियोजना से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को काम मिलेगा और व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.