एकेटीयू और कानपुर यूनिवर्सिटी 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को अत्याधुनिक बनाएंगे, सीएम और राज्यपाल करेंगे सम्मानित

अच्छी खबर: एकेटीयू और कानपुर यूनिवर्सिटी 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को अत्याधुनिक बनाएंगे, सीएम और राज्यपाल करेंगे सम्मानित

एकेटीयू और कानपुर यूनिवर्सिटी 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को अत्याधुनिक बनाएंगे, सीएम और राज्यपाल करेंगे सम्मानित

Tricity Today | AKTU

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ एवं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाया जाएगा। इस संबंध में 28 जुलाई, बुधवार को आवश्यक सामग्री के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सीएसजेएम कानपुर विश्वविद्यालय के सभागार में दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस मौके पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर विशिष्ट अथिति मंचासीन रहेंगे। एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने इस बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में कानपुर में स्थित 40 सम्बद्ध संस्थान 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए सहयोग देंगे। इनमें से 7 सम्बद्ध संस्थानों को कुलाधिपति राज्यपाल मंच से सम्मानित करेंगी। 7 सम्बद्ध संस्थानों को आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन 7 संस्थानों में एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पीएसआईटी कानपुर, कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, नारायणा विद्यापीठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ऐलेन हाउस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तथा कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज शामिल हैं।



प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के वितरण का अभियान चलाया जा रहा है। अब तक लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज एवं मेरठ जनपदों में आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने का कार्य किया गया है। लखनऊ जनपद में स्थित 130 आंगनबाड़ी केन्दों को सुविधा सम्पन्न बनाये जाने के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अपने संस्थानों के सहयोग से बड़े स्तर पर अभियान चलाया है। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के प्रयासों से विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थान आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने में बढ़-चढ़ कर सहयोग दे रहे हैं।

आंगनबाड़ी केन्द्र को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए एजुकेशनल खिलौने, एबीसीडी, नंबर, पजेल, ब्लॉक्स, टाय फल, टाय एनीमल, एजुकेशनल मैप, प्लेबुक, पिक्टोरियल स्टोरी बुक, वाइट बोर्ड, वजन मशीन, हाईट गेज, फर्स्ट एड बॉक्स, हैण्डवास, ट्राई साईकिल, झूले, किड्स टेबल-चेयर, एवं खाने के बर्तन आदि वितरित किए जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.