जीजा-साली के सहमति से बने संबंध को रेप नहीं माना जाएगा, आरोपी को मिली जमानत

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जीजा-साली के सहमति से बने संबंध को रेप नहीं माना जाएगा, आरोपी को मिली जमानत

जीजा-साली के सहमति से बने संबंध को रेप नहीं माना जाएगा, आरोपी को मिली जमानत

Google Photo | इलाहाबाद हाईकोर्ट (File Photo)

Uttar Pradesh News : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में जीजा और साली के बीच कथित बलात्कार के मामले में आरोपी को जमानत दे दी है। अदालत ने कहा कि अगर युवती बालिग है और उसने अपनी सहमति से संबंध बनाए हैं तो इसे बलात्कार की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि नैतिक और कानूनी मुद्दों को अलग-अलग दृष्टिकोण से देखना चाहिए।

क्या है मामला
यह मामला जुलाई 2024 में दर्ज हुआ था। जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 366 (अपहरण), 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि आरोपी ने अपनी साली को शादी का झूठा वादा करके बहलाया और उसे भगाकर ले गया। पीड़िता के परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि यह कृत्य जबरदस्ती और धोखे का परिणाम था।

बचाव पक्ष की दलीलें
अदालत में आरोपी के वकील ने तर्क दिया कि पीड़िता बालिग है और उसने अपने बयान में कहा था कि उसने अपनी मर्जी से आरोपी के साथ संबंध बनाए। वकील ने यह भी दावा किया कि यह मामला पारिवारिक विवाद और झूठे आरोपों का परिणाम है। बचाव पक्ष ने यह भी कहा कि आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और मामला केवल रिश्तों की नैतिकता को लेकर विवाद पर आधारित है।

हाईकोर्ट ने फैसले में क्या कहा?
हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि जीजा और साली के बीच संबंध समाज की नजर में अवैध और अनैतिक हो सकते हैं, लेकिन यदि महिला वयस्क है और सहमति से संबंध बने हैं तो इसे कानूनी तौर पर बलात्कार नहीं माना जा सकता। जस्टिस समीर जैन ने अपने फैसले में कहा, "किसी व्यक्ति पर केवल नैतिकता के आधार पर आपराधिक आरोप नहीं लगाए जा सकते।" अदालत ने यह भी ध्यान में रखा कि मामले में हिंसा या जबरदस्ती का कोई प्रमाण नहीं है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.