आपदा में मची है लूट,श्मशान घाट तक शव पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस चालक ने वसूले 16 हज़ार रूपये

Lucknow: आपदा में मची है लूट,श्मशान घाट तक शव पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस चालक ने वसूले 16 हज़ार रूपये

आपदा में मची है लूट,श्मशान घाट तक शव पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस चालक ने वसूले 16 हज़ार रूपये

Google Image | शमसान घाट तक शव पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस चालक ने वसूले 16 हज़ार रूपये

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां कोरोना महामारी के चलते सब परेशान हैं, ऐसे में एम्बुलेंस चालक भी लूट खसोट मचाए हुए हैं। ताजा मामला आलमबाग क्षेत्र का है, यहां वीआईपी रोड स्थित बैकुंठ धाम पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबके होश उड़ा दिए। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की नाक के नीचे निजी एम्बुलेंस चालक लूट रहे हैं। आरोप है कि एक एम्बुलेंस चालक ने महज 2 किलोमीटर तक शव को ले जाने के लिए पीड़ित परिवार से 16 हज़ार रुपये वसूले हैं।

महामारी के इस दौर में लखनऊ में निजी एम्बुलेंस चालकों की मनमानी लगातार जारी है। इस पर प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। आरोप है कि एम्बुलेंस चालक ने डेड बॉडी ले जाने के लिए 16 हज़ार रुपये मृतक परिवार से वसूल लिए जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की बात कह रही है। यह कोई एक मरीज का मामला नहीं है बल्कि ऐसे ना जाने कितने रोजाना पीड़ित परिवार इन निजी एम्बुलेंस चालकों के ठगी का शिकार हो रहे हैं लेकिन प्रशासन भी इन पर रोक लगाने में फेल साबित हो रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.