Moradabad News : बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ मुरादाबाद के एसीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया है। फिल्म अभिनेत्री पर 11 लाख रुपये लेने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं आने का आरोप है। इसको लेकर इवेंट कंपनी के मैनेजर डबल फाटक निवासी पवन वर्मा ने साल-2017 में मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ 18 जुलाई को वारंट जारी किया था। इसी मामले में बेल अर्जी डालने के लिए मंगलवार दिन में करीब साढ़े तीन बजे अभिनेत्री कचहरी में शपथ आयुक्त के सामने पेश हुईं। वह बेल अर्जी पर हस्ताक्षर करने के बाद चली गईं। उनके अधिवक्ता अभिषेक कौशिक ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री की बेल अर्जी बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायधीश की कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
साल-2022 में कोर्ट ने जारी किया था वारंट
इवेंट कंपनी के मैनेजर पवन वर्मा ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को साल-2017 में पाकबड़ा के पांच सितारा होटल में कार्यक्रम में आना था। यहां पर चार गानों पर उन्हें परफार्मेंश करनी थी। इसके लिए उन्हें 11 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। लेकिन, ऐन वक्त पर उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया था। उसके बाद उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में 19 जुलाई 2022 को कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। इसी मामले में आज मंगलवार को कचहरी में शपथ आयुक्त के सामने पेश होकर उन्होंने बेल के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।