बाज नहीं आ रहे बिगड़ैल, जानिये असली कारण

मेरठ में स्टंटबाजों का एक और वीडियो वायरल :  बाज नहीं आ रहे बिगड़ैल, जानिये असली कारण

बाज नहीं आ रहे बिगड़ैल, जानिये असली कारण

Tricity Today | दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार स्टंट

Meerut  News : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर कार स्टंट का वीडियो सामने आया है। इस बार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बने टोल टैक्स के पास युवाओं के एक ग्रुप द्वारा कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट किया गया।
स्टंटबाज फिर से वायरल 
स्टंटबाजी की घटना लगातार सामने आती रहती हैं। पुलिस स्टंट करने वालों के खिलाफ चालान, वाहन सीज करने जैसी तमाम कार्रवाई करती है। सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के साथ एक वीडियो शेयर कर शिकायत की गई। वीडियो में सफेद रंग की कार की खिड़की से दो युवक बाहर निकले हुए हैं। वे कार सड़क पर गोल गोल चक्कर लगा रही है। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन भी जारी है। लेकिन, बेखौफ युवा स्टंट कर रहे हैं। इस दौरान कुछ अन्य कारों की छतों पर भी कुछ युवा खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस घटना की वीडियो रिकॉर्ड कर पुलिस को टैग किया गया है।

क्यों नहीं डरते चालान से 
ज्यादातर स्टंटबाजों पर पुलिस चालान की कार्रवाई करती है। भारी भरकम चालान किया जाता है। लेकिन, स्टंटबाज लोक अदालत में जाकर 20 हजार के चालान के 12 सौ रुपये देकर छूट जाते हैं और फिर से स्टंटबाजी करने लगते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.