टूटी सड़क ने छीन लिया मुखिया, एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

UP News : टूटी सड़क ने छीन लिया मुखिया, एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

  टूटी सड़क ने छीन लिया मुखिया, एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

Google Image | Symbolic Image

Mau News : मधुबन तहसील के सरयू किनारे बसे चक्की मुसाडोही में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मुख्य मार्ग की मरम्मत न होने से एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच सकी। इससे मरीज को समय से इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई।

गांव तक नहीं पहुंच रहे चार पहिया वाहन
चक्की मुसाडोही में बाढ़ के चलते मुख्यमार्ग के साथ ही गांव के संपर्क मार्ग भी पूरी तरह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे चार पहिया वाहन गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बच्चों को पैदल ही स्कूल जाना पड़ रहा है। ग्रामीण बाइक और साइकिल से जैसे-तैसे अपना काम चला रहे हैं।

बदहाल सड़कें बन रहीं जानलेवा
मरीजों को विशेष परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के ही 50 वर्षीय राजेंद्र चौहान की तबियत खराब हो गई। घर वालों ने एंबुलेंस को फोन किया। कुछ देर बाद एंबुलेंस पहुंच भी गई, लेकिन रास्ता खराब होने की वजह से गांव से काफी पहले चालक ने एंबुलेंस को रोक दिया। स्वजन मरीज को एंबुलेंस तक लाने के लिए कोई उपाय करते, तब तक राजेंद्र की मौत हो गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.