Tricity Today | Symbolic
Bareilly News : दुष्कर्म के आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से आहत पीड़िता बुधवार को चूहामार दवा लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गई। आरोप लगाया कि 161 व 164 के बयानों के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। युवती ने चूहामार दवा खाकर खुदकुशी की चेतावनी दी। एसएसपी ने इज्जतनगर पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिये। उसके बाद वह मानी। महिला के चूहामार दवा लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचने पर अफरा-तफरी मची रही।