बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत, मगर कही ये बड़ी बात

UP Vidhansabha Chunav 2022 : बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत, मगर कही ये बड़ी बात

बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत, मगर कही ये बड़ी बात

Google Image | मायावती एवं मुख्यमंत्री योगी

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 बिगुल लगभग बज चुका है। यूपी में चुनावी माहौल धीरे धीरे बनता नजर आ रहा है। पक्ष–विपक्ष वोट बैंक साधने में जुट गया है।  अगर बात करें बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है। मायावती ने कहां कि “कोरोना मृतकों के परिवारों को सरकार की तरफ से जल्दी ही मदद मिलनी चाहिए थी लेकिन काफी देर हो गई है। अभी भी इस पर जल्दी करने की जरुरत है।”

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि "यू.पी. सरकार द्वारा कोरोना से मृतक लोगों के परिवार को आर्थिक सहायता देने का फैसला बहुत देरी से लिया गया है, जो काफी पहले ही लेकर, इनको समय से दे दिया जाना चाहिये था।” आगे मायावती ने लिखा “उन्हें अब यह मदद बहुत जल्दी ही मिल जानी चाहिये। बी.एस.पी. की यह मांग।” दरअसल हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से मारे गए लोगों के परिजन को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया था। प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 22,899 लोगों की मौत हो चुकी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.