Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आगामी 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव अब 20 नवंबर को होंगे। चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के चलते यह तारीख बदलने का निर्णय लिया है।
क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इनमें से अधिकांश सीटें विधायकों के सांसद बनने के कारण खाली हुई हैं, जबकि कानपुर की सीसामऊ सीट पर विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के कारण उपचुनाव हो रहा है। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
भाजपा और रालोद की अपील पर हुआ बदलाव
भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की थी। पत्र में बताया गया कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व होने से लोग 3-4 दिन पहले ही अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में मतदान 13 नवंबर को होने से बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। आयोग ने इस अपील को मानते हुए मतदान की तारीख 20 नवंबर कर दी है।