जागरूकता के लिए बच्चों ने कैनवास पर उकेरी भावनाएं, स्वाति, तनु अव्वल

बागपत में नेत्रदान पोस्टर मेकिंग और स्लोगन प्रतियोगिता : जागरूकता के लिए बच्चों ने कैनवास पर उकेरी भावनाएं, स्वाति, तनु अव्वल

 जागरूकता के लिए बच्चों ने कैनवास पर उकेरी भावनाएं, स्वाति, तनु अव्वल

Tricity Today | बागपत में नेत्रदान पोस्टर मेकिंग और स्लोगन प्रतियोगिता

Baghpat : नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के तहत लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी-1 एवं जिला रेड क्रॉस समिति बागपत के संयुक्त तत्वावधान में एनएस पब्लिक स्कूल काठा में नेत्रदान पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुमारी स्वाति शर्मा प्रथम, कुमारी अंशिका शर्मा सेकंड और कुमारी अनन्या तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को जियालाल प्रेमवती सम्मान एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

विजेताओं को मिला जियालाल प्रेमवती सम्मान
कार्यक्रम के तहत हुई स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में कुमारी तनु प्रथम, कुमारी अवनी चौधरी सेकंड और कुमारी अलीसी तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को लायंस क्लब के मंडलीय चेयरमैन एवं जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव लायन अभिमन्यु गुप्ता एवं जिला रेड क्रॉस समिति के कोषाध्यक्ष लायन पंकज गुप्ता, प्रधानाचार्य लायन रामसेवक शर्मा एवं सुबोध कुमार ने जियालाल प्रेमवती सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा ने बताया कि विद्यालय के 96 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें सभी ने एक से एक बढ़कर पोस्टर बनाए एवं स्लोगन राइटिंग की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं नेत्रदान के प्रति जागरूकता अभियान में विशेष सहयोग कर सकते हैं।

दो लोगों की जीवन में हो सकता है उजाला
लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सभी को नेत्रदान जागरूकता में सहयोग करना चाहिए। मृत्यु  के बाद 6 से 8 घंटे तक नेत्र बैंक की टीम को बुलाकर नेत्रदान कराया जा सकता है। इससे दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आ सकती है। इसलिए सभी को अपने घर परिवार में जाकर नेत्रदान के बारे में जानकारी प्रदान करनी चाहिए। इस अवसर पर अनिल कुमार, श्याम रतन, विक्रम, श्वेता और शिवानी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.