कोरोना विस्फोट 24 घण्टे में मिले 6411 नए मामले, 6 मरीजों ने तोड़ा दम, जानिए किन शहरों में ज्यादा खतरा 

Uttar Pradesh : कोरोना विस्फोट 24 घण्टे में मिले 6411 नए मामले, 6 मरीजों ने तोड़ा दम, जानिए किन शहरों में ज्यादा खतरा 

कोरोना विस्फोट 24 घण्टे में मिले 6411 नए मामले, 6 मरीजों ने तोड़ा दम, जानिए किन शहरों में ज्यादा खतरा 

Google Image | Symbolic Photo

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय में कोरोना ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ी हैं। दिन-प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे की बात करें तो कुल 6,411 नए मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना का विस्‍फोट हुआ है। गौतमबुद्ध नगर 1141, लखनऊ876, गाजियाबाद 683, मेरठ 636, वाराणसी 337 संक्रमित मरीज मिलें हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल 18,551 सक्रिय केस हो गए हैं। राहत की बात यह है कि इस दौरान इलाज के बाद 171 संक्रमित डिस्चार्ज हुए हैं।बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को 4,228 मरीज मिले थे

21 करोड़ से अधिक हुआ टीकाकरण
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड से 6 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है। यूपी में कोविड पॉजिटिविटी दर 2.91% है। वहीं प्रदेश में 2,20,496 सैंपल की जांच की गई है। इसके साथ ही कोविड से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में उत्तर प्रदेश ने 21 करोड़ टीकाकरण की संख्या पार कर ली है। प्रदेश में 15-18 साल के 4,85,490 बच्चों को कोविड की डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही यहां सैंपल की जांच भी 09 करोड़ 44 लाख के पार हो गई है। प्रदेश ने बीती 30 दिसंबर को ही 20 करोड़ डोज लगाने का कीर्तिमान बनाया था। इधर मात्र एक सप्ताह में एक करोड़ डोज और लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में टीकाकरण में उत्तर प्रदेश लगातार अव्वल चल रहा है।

इन चार जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित
कोरोना संक्रमण का असर सबसे ज्यादा दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में देखने को मिल रहा है, ये जिला कोरोना के मामलों में सबसे आगे है, चाहे नए मामलों की बात हो या सक्रिय मामलों की दोनों में ये जिला सबसे आगे है, बीते शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर से कोरोना के 721 नए मामले सामने आए जिले में सक्रिय मामले 2404 है। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद है, यहां कोरोना के 607 नए मामले सामने आए यहाँ सक्रिय मामले 1767 है, तीसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ है जहां 577 नए मामले सामने आए और 1718 सक्रिय मामले है , मेरठ 411 नए मामलों के साथ चौथे नंबर पर है यहां एक्टिव केस 1207 है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.