धनसिंह कोतवाल गुर्जर को भारत रत्न दिये जाने की उठी मांग, समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने लिया भाग

अखिल भारतीय गुर्जर सभा का अधिवेशन : धनसिंह कोतवाल गुर्जर को भारत रत्न दिये जाने की उठी मांग, समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने लिया भाग

धनसिंह कोतवाल गुर्जर को भारत रत्न दिये जाने की उठी मांग, समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने लिया भाग

ट्राई सिटी | कार्यक्रम में भाग लेते अतिथि

Meerut News : अखिल भारतीय गुर्जर सभा का 115वां अधिवेशन और सरदार पटेल जी की 149वीं जयंती पर विशाल स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन मेरठ विश्वविद्यालय के सरदार सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम और रोजगार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनसुख मंडिया रहे। उन्होंने समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय प्रांगण में धन सिंह कोतवाल गुर्जर और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके की। इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिसमें सभा के अन्य पदाधिकारियों और समाज के नेताओं ने भी भाग लिया।

कोतवाल धन सिंह गुर्जर को भारत रत्न दिए जाने की मांग
सभा में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चन्दर भट्टी ने कोतवाल धन सिंह गुर्जर को भारत रत्न दिए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सभी ने सहमति से स्वीकार किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सोमेन्द्र तोमर और हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नगर भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय प्रधान ने बताया कि सभा ने पूर्व सांसद हरीश पाल और पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को उनके समाज के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह समाज के प्रति समर्पण और योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।

14 प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष और समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने लिया भाग
अपने संबोधन में मंत्री मनसुख मंडिया ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके समाज ने उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया। उन्होंने धन सिंह कोतवाल गुर्जर को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन किया। इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज के विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक और अखिल भारतीय गुर्जर सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित विभिन्न 14 प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष और समाज के प्रतिष्ठित नेता मौजूद रहे। सभी ने सरदार पटेल के अनुयायियों के रूप में एकजुटता और समाज के विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। यह सम्मेलन गुर्जर समाज के लिए एक प्रेरणादायक क्षण था।

यह लोग रहे मौजूद
गुर्जर स्वाभिमान सम्मेलन में मुख्य रूप से रामकेश चपराना (राष्ट्रीय महासचिव), बबीता गुर्जर, सुरेन्द्र नागर, बाबु सिंग आर्य राष्ट्रीय सचिव, केपी मावाई, सचिन अम्बावत प्रदेश अध्यक्ष युवा, प्रदीप गुर्जर पावटी (प्रदेश महासचिव), नवाब लिखवाया प्रदेश सचिव, सुभाष गुर्जर राष्ट्रीय सचिव, मनोज चपराना (जिला अध्यक्ष), विजय धमा युवा प्रदेश अध्यक्ष, रोहित डॉयल युवा जिला अध्यक्ष अपने साथियों सहित प्रोग्राम मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.