पांच जिलों के डीएम बदले गए, सात आईएएस अफसरों के तबादले

Uttar Pradesh : पांच जिलों के डीएम बदले गए, सात आईएएस अफसरों के तबादले

पांच जिलों के डीएम बदले गए, सात आईएएस अफसरों के तबादले

Google Image | symbolic Image

Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की देर शाम अवकाश होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 7 आईएएस अफ़सरों के स्थानांतरण किए गए हैं। पांच ज़िलों के डीएम बदल दिए गए हैं। इनमें फ़तेहपुर, रायबरेली, कासगंज, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी बदले गए हैं। ख़ास बात यह है कि इन तबादला आदेशों से प्रभावित होने वालों में चार महिला आईएएस अफ़सर शामिल हैं।

इन उत्तर प्रदेश सरकार अफसरों के हुए तबादले
राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ रायबरेली की ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है। उन्हें लखनऊ में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में निदेशक बनाकर भेजा गया है। कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का भी तबादला हो गया है। उन्हें माला श्रीवास्तव की जगह रायबरेली की डीएम बनाकर भेजा गया है। उत्तर प्रदेश की संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त सुषमा वर्मा का स्थानांतरण कासगंज किया गया है। सुषमा वर्मा को कासगंज की डीएम नियुक्त किया गया है। प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को हटा दिया गया है। उन्हें फ़िलहाल कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी गई है और प्रतीक्षारत रखा गया है।

सिद्धार्थ नगर के जिलाधिकारी संजीव रंजन को प्रतापगढ़ भेजा गया है। संजीव रंजन बतौर जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में कार्यरत विशेष कार्याधिकारी आईएएस अफ़सर श्रीमति अनुज मलिक को गोरखपुर विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया था। नियुक्ति विभाग ने सभी अफ़सरों को आदेश मिलने के बाद तत्काल नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.