एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा संभालेंगे महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, सीएम ने फिर जताया भरोसा

बड़ी खबर : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा संभालेंगे महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, सीएम ने फिर जताया भरोसा

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा संभालेंगे महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, सीएम ने फिर जताया भरोसा

Google Image | एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर आईपीएस अजय पाल शर्मा को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें महाकुंभ का नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो मेला क्षेत्र की पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। इससे पहले आईपीएस अजय पाल शर्मा जौनपुर के एसपी थे। उन्होंने जौनपुर में अपराध उन्मूलन और अपराधियों के सफाए का अभियान चलाया था। जिसके बाद जनपद में अपराधियों में अजयपाल शर्मा का खौफ था।
 
अजय पाल शर्मा को करेंगे रिपोर्ट 
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले की सुरक्षा में इस बार कड़े कदम उठाए गए हैं। एडिशनल सीपी अजय पाल शर्मा को एसएसपी कुंभ और अन्य विभाग अब सीधे अजय पाल शर्मा को रिपोर्ट करेंगे। डॉ अजयपाल शर्मा यूपी कैडर के तेजतर्रार और काबिल अफसर माने जाते हैं। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के हालिया बयान के बाद प्रशासन और सतर्क हो गया है। मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश मार्गों पर तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही तीन हजार सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के खास इंतजाम
एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि हर आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को तैयार रखा गया है। पुलिस बल के साथ ही एसटीएफ, एटीएस, एनएसजी, जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं। इसके अलावा अखाड़ों के संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.