ट्रेन की चपेट में आकर मां और बेटे की मौत, मकर संक्रांति मनाने जा रहे थे

फतेहपुर में दर्दनाक हादसा : ट्रेन की चपेट में आकर मां और बेटे की मौत, मकर संक्रांति मनाने जा रहे थे

ट्रेन की चपेट में आकर मां और बेटे की मौत, मकर संक्रांति मनाने जा रहे थे

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार की देर शाम पटरी पार करते वक्त रेलगाड़ी से कटकर एक महिला और उसके बेटे की मौत गयी। हादसे में बेटी जख्मी हो गयी है। उसे नजदीक के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फतेहपुर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी दी। 

उन्होंने बुधवार को बताया कि अस्ती गांव के शरद पासवान की पत्नी सोनी (28) अपने बेटे राज (पांच) और बेटी दीपा (आठ) को लेकर मंगलवार शाम को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने अपने मायके परशुरामपुर (गांव) जा रही थी। तीनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। उन्होंने पटरी के दोनों तरफ देखे बिना ही पटरी पार करने लगे। इसी दौरान तीनों रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। इस हादसे में महिला और उसके बेटे राज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टक्कर लगने से उसकी बेटी दीपा उछलकर काफी दूर गिरी। इससे दीपा की जान बच गई, पर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है। पुलिस ने उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है और उसका इलाज चल रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.