Tricity Today | कच्चा मकान ढहने से एक ही परिवार के पांच लोग दबे
Etawah News : लवेदी क्षेत्र के ग्राम नवादा खुर्दकला में सोमवार की सुबह चार बजे कच्चा मकान ढहने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय सभी लोग सो रहे थे। महिला व उसके एक बेटे की हालत गंभीर है।
क्या है पूरा मामला
नवादा खुर्द कलां निवासी शीलू तिवारी दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी 32 वर्षीय बबली, 14 वर्षीय बेटी राशि, आठ वर्षीय अंशिका, 11 वर्षीय पुत्र आयुष व छह वर्षीय पीयूष गांव के कच्चे मकान में रह रहे थे। बबली सुबह अपने बच्चों के साथ कमरे में सोई हुई थी। प्रात: चार बजे मकान की छत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में सभी लोग दब गए। ग्रामीणों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस बुलवायी। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। बबली और पीयूष की हालत गंभीर बतायी गई है। पुलिस ने शीलू तिवारी को सूचना दे दी है।