पूर्व सीएम के पोते पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे, हो सकती है गिरफ्तारी

लखीमपुर हिंसा : पूर्व सीएम के पोते पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे, हो सकती है गिरफ्तारी

पूर्व सीएम के पोते पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे, हो सकती है गिरफ्तारी

Tricity Today | अंकित दास

Lakhimpur Khiri Case : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक और बड़ी जानकारी है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के पोते अंकित दास को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने समन भेजकर हाजिर होने का आदेश दिया था। समन मिलने के बाद अंकित दास बुधवार की दोपहर क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के पोते हैं। उनके ताऊ हरेंद्र अग्रवाल और चाचा अखिलेश दास केंद्र और उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़े नाम रह चुके हैं। लखीमपुर खीरी हिंसा में केंद्र सरकार के गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लखीमपुर पुलिस ने लखनऊ के हुसैनगंज के उदयगंज स्थित आरोपी अंकित दास के घर पर नोटिस चस्पा किया था। समन के माध्यम से तमाम एविडेंस के साथ अंकित को आज ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर में बयान दर्ज करने को कहा गया था। बता दें कि इस पूरे मामले की जांच एसआईटी की टीम कर रही है। जानकारी के मुताबिक घटना के दिन अंकित दास मौके पर मौजूद था। इसी के चलते पहले अंकित के ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। ड्राइवर से पूछताछ के बाद अंकित दास को बुलाया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.