लाखों रुपये के टैक्स चोरी का मामला,  टीम ने खंगाले दस्तावेज, कारोबारियों में हड़कंप

बुलंदशहर में दूध प्लांट पर जीएसटी का छापा : लाखों रुपये के टैक्स चोरी का मामला, टीम ने खंगाले दस्तावेज, कारोबारियों में हड़कंप

लाखों रुपये के टैक्स चोरी का मामला,  टीम ने खंगाले दस्तावेज, कारोबारियों में हड़कंप

Tricity Today | दूध प्लांट पर जीएसटी का छापा

Bulandshahr News : अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ममरेजपुर पर बने क्वालिटी डेयरी प्लांट पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान किसी भी कर्मचारी को अंदर बाहर आने जाने की इजाजत नहीं दी गई है। इसके बाद खरीद-बिक्री संबंधित दस्तावेज कब्जे में ले लिए। जांच में लाखों रुपये की कर चोरी का मामला सामने आया है।  इस एक्शन के बाद दूध प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग को शिकायत मिलने के बाद यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। जांच टीम अधिकारी जांच पूरी होने के बाद रकम के खुलासे की बात कर रहे हैं। कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल 
यहां पर छोटे-बड़े हजारों की संख्या में उद्योग और कारोबार हैं। लेकिन, सरकार के लाख प्रयास के बाद भी यहां के कारोबारी जीएसटी जमा नहीं कर रहे हैं। व्यापारियों ने मिलकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है। अब विभाग इन कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। बुलंदशहर में कई कंपनियां इनकम टैक्स और सीबीआई के अलावा कई दूसरी एजेंसियां के निशाने पर हैं। शहर की कंपनियों पर हेराफेरी के आरोप लग रहे हैं। एजेंसियां इनपुट के अधार पर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।

नोएडा में भी हाल बुरा
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा में 11,962 ऐसे कारोबारियों की लिस्ट बनाई गई है, जो लाखों का व्यापार कर रहे हैं। लेकिन, विभाग को एक रुपये भी टैक्स नहीं दे रहे हैं। 8,356 कारोबारियों ने तो रिटर्न तक दाखिल नहीं किया है। विभाग ने ऐसे सभी कारोबारियों की सूची बनाकर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द इन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। अगर व्यापारियों ने तय समय पर नोटिस का जवाब नहीं दिया तो कंपनी में ताला जड़ दिया जाएगा। चोरी पर अंकुश लगाने के लिए राज्य कर विभाग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का सहारा ले रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.