सड़कों पर हादसों को रोकने के लिए बंद होंगे ब्लैक स्पॉट, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

डीएम हापुड़ का स्पेशल प्लान : सड़कों पर हादसों को रोकने के लिए बंद होंगे ब्लैक स्पॉट, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

सड़कों पर हादसों को रोकने के लिए बंद होंगे ब्लैक स्पॉट, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

Tricity Today | Hapur DM

Hapur : जनपद की जिलाधिकारी मेधा रूपम और एसपी दीपक भूकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों और गतिविधियों को सफल बनाने हेतु आवश्यकता अनुसार संबंधित विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण पर दिया जाए जोर : डीएम
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि हेल्थ कैम्प का आयोजन कर वाहन चालकों-परिचालकों, यातायात पुलिस कर्मियों-प्रवर्तन सिपाहियों और स्कूली वाहन चालकों का स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण किया जाए। उन्होनें कहा कि होर्डिंग, फ्लैक्सी, वीडियो वैन आदि माध्यमों से सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन को जागरूक किया जाए। ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ना मिल और स्वयं सेवी संस्थाओं व अन्य संस्थान-कम्पनी से प्रायोजित कराकर रेट्रो रिफ्लेक्टिव लगाये जाने हेतु प्रेरित किया जाए।

अवैध कट बंद
जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों द्वारा यातायात नियमों की जानकारी और जागरूकता पर बल दिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के जितने भी दुर्घटना सम्भावित ब्लैक स्पॉट हैं, उनको चिन्हित करते हुए दुर्घटना रोकने के प्रभावी कार्यवाहियों पर बल दिया जाए, अवैध कट को बंद करायें। उन्होनें निर्देश दिया कि परिवहन विभाग द्वारा समस्त स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच की जाए। परिवहन निगम की बसों में निगम के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा मानकों-सीटबेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडकेटर, फॉग लाइट व रेट्रो रिफ्लेक्टिव के लगे होने का सत्यापन और न पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक
उन्होनें कहा कि ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। निगम के सभी बसों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा चालकों-परिचालकों और यात्रियों को ऑडियो-वीडियो सामग्री के माध्यम से सड़क-सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होनें कहा कि समस्त मार्गों पर पूर्व से लगे हुए रोड साइनेज का आवश्यकतानुसार रिपेयर, रिप्लेसमेंट और रिलोकेट करने हेतु स्थलीय निरीक्षण एवं चिन्हिकरण की जार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

एसपी ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि वाहन डीलरों द्वारा वाहन बिक्री के साथ अनिवार्य रूप से हेलमेट बिक्रय पर जोर दिया गया। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर चालान करने के निर्देश के साथ ही साथ मॉडल शाप के आस-पास बाईक सवार युवकों पर कड़ी निगरानी रखते हुए चेकिंग करने का निर्देश दिए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि नेशनल हाईवे पर विशेष तौर से क्रेन, एंबुलेंस, टोचेन, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि उपलब्ध हो। जनपद के प्रमुख चौराहों पर भी कैमरे जरूर लगे होने चाहिए। जितने भी स्कूल, अस्पताल है वहां पर स्मूथ वाले स्पीड ब्रेकर और रंबल स्ट्रिप लगवाए जाएं।

इन्होंने लिया बैठक में भाग
बैठक में विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्य, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, यातायात निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.