डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा- बेटियों को मौका दिया जाए तो बेटों से भी बेहतर करके दिखाती हैं

Hapur News : डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा- बेटियों को मौका दिया जाए तो बेटों से भी बेहतर करके दिखाती हैं

डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा- बेटियों को मौका दिया जाए तो बेटों से भी बेहतर करके दिखाती हैं

Tricity Today | डीएम प्रेरणा शर्मा

Hapur News : जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में अनंता कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, "महिलाओं को मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देती हूं।" उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं ने मतदान करने का अधिकार मांगा था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना और वृद्धावस्था पेंशन जैसी आदि योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर महिला देश के विकास में सहयोग प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्राथमिकता डिजिटल और लैंगिक समानता है। महिला दिवस की थीम व्यवहारिक शिक्षा पर आधारित है। व्यवहारिक शिक्षा को बालिकाओं को लैब के माध्यम से प्रदान कराया जाना है। महिला कल्याण विभाग में बालिकाओं और गर्भवती महिलाओं की कई योजनाएं संचालित हैं। बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार वितरित करना बच्चों का सैम और मैम से इलाज किया जाता है l उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को मौका दिया जाए तो बेटों से भी बेहतर करके दिखाती हैं और बेटी को आगे बढ़ाने में परिवार के पुरुषों का सहयोग रहता है।

जिलाधिकारी द्वारा बालिका खिलाड़ियों और महिला अधिकारियों को सम्मानित पत्र भी वितरित किए। अनंता कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय नवादा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए है। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी, उपायुक्त एनआरएलएम आशा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिला पुलिसकर्मी और शिक्षिकाएं उपस्थित रहेl

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.