धौलाना में फिर हुआ हादसा, रेलिंग ना होने से रजवाहे में गिरी कार, Video

चार युवकों की मौत के बाद भी नहीं खुली हापुड़ प्रशासन की नींद : धौलाना में फिर हुआ हादसा, रेलिंग ना होने से रजवाहे में गिरी कार, Video

धौलाना में फिर हुआ हादसा, रेलिंग ना होने से रजवाहे में गिरी कार, Video

Tricity Today | रेलिंग ना होने से रजवाहे में गिरी कार

Hapur : धौलाना इलाके में सिस्टम की अनदेखी का खामियाजा फिर एक परिवार को झेलना पड़ जाता, लेकिन शुक्र रहा कि कार का एयर बैग खुल गया और रजवाहा अधिक गहरा नहीं था, वरना फिर एक बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, धौलाना इलाके में हाल ही में कुछ दिन पहले कार तालाब में गिरने से 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद फिर एक हादसा धौलाना इलाके में देखने को मिला है। धौलाना-एनटीपीसी मार्ग स्थित रजवाड़े में कार गिर गई। जहां रजवाहा गहरा ना होने के चलते सभी को मामूली चोट आई और सभी को बाहर निकाल लिया गया। अनियंत्रित होकर रजवाड़े में गिरी कार
हापुड़ से दादरी की तरफ जा रही एक कार धौलाना-एनटीपीसी मार्ग से रजवाहे में गिर गई। हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोट आई। हादसे का कारण रजवा पुलिया संकरी होने और रेलिंग ना होने ना होनें के कारण बताया जा रहा है। शहजाद बहन रुखसार, सना और भांजी मायरा को अपनी कार में दादरी लेकर लौट रहे थे। जैसे ही उनके कार धौलाना-एनटीपीसी मार्ग पर ग्राम दौलतपुर ढ़ीकरी के पास पहुंची तो एनटीपीसी की तरफ से आ रहे ट्रक से बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर रजवाड़े में गिर गई।

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को निकाला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को बुलवाया गया लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह का कहना है कि हादसे में कार सवार को मामूली चोट आई है, पीड़ित की तरफ से किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.