मुख्य आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित, मृत किसान की बेटी ने कहा- एनकाउंटर होना चाहिए

हाथरस हत्याकांड : मुख्य आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित, मृत किसान की बेटी ने कहा- एनकाउंटर होना चाहिए

मुख्य आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित, मृत किसान की बेटी ने कहा- एनकाउंटर होना चाहिए

Tricity Today | आरोपी गौरव

हाथरस के सासनी में बीते सोमवार को हुई किसान की गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर पूरा देश विरोध जता रहा है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है। जिसमें मुख्य आरोपी गौरव वर्मा पर एक लाख और अन्य 4 आरोपियों पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं आरोपी
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। लगातार पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं। बावजूद इसके अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए है।

पीड़ित बेटी की मांग- आरोपी गौरव का इनकाउंटर हो
मृतक की बेटी ने उत्तर प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि आरोपी गौरव का एनकाउंटर होना चाहिए। पीड़ित ने कहा कि घटना को 2 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस मेरे पिता के हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है। हमें डर है कि वह लोग हम पर भी हमला ना कर दे, क्योंकि उनके ऊपर बड़े नेताओं का हाथ है।

आरोपियों पर एनएसए के तहत होगी कार्रवाई
इस पूरे घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फरमान जारी करते हुए कहा है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए)के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.